चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में विज्ञान शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ कौशल विकास के लिए नवाचा
के लिए अवसर प्रदान किए गए हैं I इसी बात को ध्यान मे रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पीरामल फाउंडेशन के सौजन्य से विद्यालयों में साइंस प्रमोशन एवं एनवायरमेंट एजुकेशन पर एक विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है I उसके अंतर्गत 60 विद्यालय में बच्चों को सामान्य गतिविधियों, प्रयोग तथा खेल विधि द्वारा पर्यावरण के प्रति सजग बनाने का रचनात्मक कार्य शुरू किया गया है I इस कार्य की शुरुआत पीएम श्री विद्यालय पाठखोरी से जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ पवन कुमार, राजीव मित्तल के सहयोग से शुरू की गई जिसमें तमिलनाडु की पिच्चांडीकुलम फॉरेस्ट फाउंडेशन से सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं विज्ञान एक्सपर्ट हेमावती, लौरधे, अंजलि, अंजुम,वैशाली, शुबधा, मुद्धू ने गति, ध्वनि, ऊष्मा, गुरुत्वीय बल, ऊर्जा, परमाणु संरचना, आहार श्रृंखला, पारितंत्र, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों को प्रयोगों एवं गतिविधियों द्वारा खेल-खेल में सिखाया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी रुचि के साथ भागीदारी दिखाई I डॉ पवन यादव ने विज्ञान शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए रेखांकित करते हुए कहा कि आज मेवात क्षेत्र में जमीनी स्तर पर विज्ञान शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले देश के बड़े ग्रुप आगे बढ़कर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं I डॉ यादव ने कहा कि विज्ञान शिक्षण में शोध आधारित शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अपनाने का समय आ गया है जिसे विद्यालय स्तर पर हम सभी को मिलकर लागू करना होगा जिससे बच्चों मे वैज्ञानिक कौशल विकास का अवसर स्कूली शिक्षा से ही प्राप्त होगा तथा विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने में अपना अहम योगदान दे सकेंगे I प्राचार्य प्रवीण कुमार ने साइंस प्रमोशन एवं पर्यावरण शिक्षा के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य योजना निश्चित तौर पर आने वाले समय में ग्रास रूट लेवल पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य को सार्थकता प्रदान करने मे मुख्य भूमिका निभाने में सफल रहेगी तथा नूह जिला इस कार्य के लिए अग्रणी जिलों में से एक रहेगा I कार्यक्रम में पिच्चांडीकुलम फॉरेस्ट फाउंडेशन, तमिलनाडु एवं पिरामल फाऊंडेशन के पदाधिकारी शशांक त्रिवेदी, रियाज मीर एवं गाँधी फ़ेलो पवन देशमुख, अमोल,अमृता आदि उपस्थित रहे I
Comments