आगामी करवा चौथ के पर्व को लेकर सजी दुकानें

Khoji NCR
2023-10-27 11:07:11

करवा चौथ के पर्व के लिए चलनी, थाली, करवे एवं खिल बताशे की खरीदारी के लिए जुटी सुहागिन चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। सुहागिनों का प्रतीक कहे जाने वाला आगामी करवा चौथ के पर्व को लेकर शहर के मुख्य ब

ाजार लाल कुआं चौक पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा दी है। जिसमें उन्होंने करवा चौथ पूजन में इस्तेमाल होने वाले चलनी, थाली, लोटा, खिल बताशे, मिट्टी के दीपक एवं सिर पर ओढ़ने वाली चुनरी आदि के समान रखने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा करवा चौथ के पर्व को आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन जैसे बिंदी, लिपस्टिक, कुमकुम, नेल पॉलिश, कंगन, रंग बिरंगी चूड़ियां एवं अन्य श्रृंगार के समान तथा ब्यूटी पार्लर में भी पैसे खर्च कर रही है और अपने दोनों हाथों में सुंदर एवं आकर्षक मेहंदी रचने के लिए महिला मेहंदी कलाकार को तलाशा जा रहा है। करवा चौथ के पर्व के उपलक्ष्य पर कपड़े के दुकानों में तमाम तरह के डिजाइन दार रंग बिरंगी कढ़ाई तथा सितारों से जड़ित साड़ी एवं सूट, लांचा, लहंगा चुन्नी की खरीदारी शुरू कर दी है। आपको बताते चले करवा चौथ के त्यौहार के उपरांत दीपावली का पर्व की चहल शहर में रहती है इस संदर्भ में मिठाई विक्रेता हलवाइयों ने तमाम तरह के मिठाई छेना, बालूशाही, पेठा, की मिठाई, कलाकंद, रसगुल्ला, गुलाब, जामुन एवं रसमलाई बनाने शुरू कर दिए हैं। वहीं करवा चौथ के पर्व को मनाने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। शहर की सुहागन महिला पूजा गोयल, पूर्व सरपंच अंजू बाला, भादस, गोल्डी शर्मा, निशा सैनी, ममता, मीना, डोली सोनी आदि का यह कहना है कि अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए रखा जाता है। इसी वजह से देश भर की समस्त महिलाएं अखंड सौभाग्यवती बनने एवं पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए आगामी एक नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

Comments


Upcoming News