पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
ोगा । जिसके लिए जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 20 और 21 नवंबर को जिला नूंह में आयोजित किया जाएगा ।जिला युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक रहेगी। यह जानकारी जिला यूथ कोऑर्डिनेटर सुधीर कुमार ने दी। जिला यूथ कोऑर्डिनेटर सुधीर कुमार ने बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 के विजेता प्रतिभागियों को पहले स्थान पर आने वाले को 1500 रूपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100रूपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 750 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी किसी भी संस्थान के प्रतिभागी इसमें आवेदन और पंजीकरण करवा सकते हैं। तथा फॉर्म भरकर किसी भी नजदीकी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 तारीख तक जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा की प्रतिभागी बन सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए आयु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है ।
Comments