*सरस मेले की तैयारियां हुई पूर्ण, शुक्रवार की शाम को होगा विधिवत शुभारंभ*

Khoji NCR
2023-10-26 11:37:37

मेले के आयोजन में जिला प्रशासन का है सक्रिय योगदान-डीसी निशांत कुमार यादव* *खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरूग्राम* भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार के सहयोग से स्थानीय

ेजर वैली में सरस आजीविका मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार 27 अक्तूबर को शाम 6 बजे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह विधिवत रूप से इस मेले का शुभारंभ करेंगे। गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार द्वारा हर साल यहां सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार भी यह मेला लेजर वैली में आयोजित किया जा रहा है। मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हरियाणा प्रदेश और देश के विभिन्न भागों से आठ सौ से अधिक कुटीर उद्यमी और कारीगर इस मेले में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 27 अक्तूबर को सांय 6 बजे सरस आजीविका मेला-2023 का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर हरियाणा के विकास एवं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विशिष्टï अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरूग्राम जिला के भी अनेक स्वयं सहायता समूह इस मेले में भाग ले रहे हैं। अगले माह 11 नवंबर तक जारी रहने वाले सरस मेले में हर रोज विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में सरस मेला काफी लोकप्रिय है और गुरूग्राम के अलावा भिवाड़ी, अलवर, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नौएडा से काफी संख्या में लोग यहां खरीददारी करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन में जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News