: शहर के लालकुआं चौक पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़

Khoji NCR
2023-10-26 10:57:56

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीलाओं में बुधवार को शहर के लालकुआं चौक पर भरत-राम मिलाप की छोटी सी लीला दिखाई गई। राम-भरत मिलाप को देखने भारी स

ंख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं जब पवन पुत्र हनुमान भरत और शत्रुघ्न को श्रीराम के आने की सूचना देते हैं तो भरत और शत्रुघ्न नंगे पांव दौड़ते हुए अपने श्रीराम से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं। कमेटी द्वारा भरत और श्रीराम मिलाप के सीन को बाकायदा बिलकुल उसी अंदाज में दिखाया गया जैसा की रामायणकाल में इसका जिक्र किया गया है। चौपड़ा बाजार में श्रीराम और माता जानकी व अनुज लक्ष्मण और सुग्रीव तथा हनुमान को बैठाया जाता है। फिर सूचना पाकर भरत नंगे पांव दौड़ते हुए श्रीराम तक पहुंचते हैं। जहां भरत श्रीराम का पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए उन्हें अपनी नगरी ले जाते हैं। दोनों भाईयों के मिलन को देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूद श्रीराम भक्तों की आंखें आंसुओं से भर आती हैं। इससे पहले यहां के रामलीला मैदान से बैंड बाजों की धुन के बीच निकली श्रीराम की सवारी को देखने बाजार में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। जिसके उपरांत लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने श्रीराम के स्वागत में जय श्रीराम के उद्घोष लगाकर माहौल को पूरी तरह राममयी बना दिया। वहीं श्रीराम की भूमिका में हर्षित सोनी, लक्ष्मण उज्जवल गोयल, सीता प्रदीप सैनी, भरत चिराग गोयल, शत्रुघन रिन्कू सैन, हनुमान कुलदीप सैन, सुग्रीव मनोज इंदौरिया, गुरु वशिष्ठ का किरदार ने निभाया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार चुटानी, सुभाष सराफ, निर्देशक अशोक शर्मा, संदीप अग्रवाल, वेद हंस, महेश गर्ग, नरेन्द्र हंस, रतनलाल गोयल, भगतसिंह सैनी, भूषण गोयल, शिवा सोनी,भगवान दास सेन, संजय गोयल, राजू वर्मा, नरेश जैन, हितेश, सोनू खनगवाल, जितेंद्र सैनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News