रेवाड़ी से सम्मानपूर्वक रोहतक ले जाए गए अमृत कलश धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को जिला रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्र
मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बुधवार को रेवाड़ी जिला के सभी सात खंडों व शहरी निकायों से जनप्रतिनिधियों द्वारा अमृत कलशों को सम्मान पूर्वक रोहतक ले जाया गया। बसों को एडीसी एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अमृत कलश यात्रा के दौरान जिलावासियों में पूरा जोश व उत्साह देखने को मिला। बसें अमृत कलश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रोहतक पहुंची। एडीसी पाटिल ने बताया कि प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुआ। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा तथा प्रत्येक विकास खंड व शहरी निकाय से नेहरू युवा केंद्र संगठन का वालंटियर भी दिल्ली जाएगा। अमृत कलश यात्रियों को 29 अक्टूबर को दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर पहुंचना होगा। ----------
Comments