विधायक राजेश नागर ने जिला के पांच गांवों में जनसंवाद कर सुनी लोगों की समस्याएं

Khoji NCR
2023-10-25 11:10:25

होडल, डोरीलाल गोला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से वन टू वन मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने और उनकी हरेक परेशानी को दूर करने की पहल शुरू की है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल ने

ृत्व में सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर बुधवार को होडल खंड के गांव मर्रोली में ग्रामीणों से संवाद करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर एक समस्या का निवारण किया जाएगा और बडी समस्याएं का निवारण करने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। विधायक नागर ने बुधवार को गांव मर्रोली के साथ डकोरा, सराय, तुमसरा, मित्रोल में भी ग्रामीणों के बीच जाकर संवाद किया। लोगों से उनकी परेशानी को जाना और इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सराय द्वारा सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग पर कहा कि नियम पूरे होने पर स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सराय गांव में वृद्धावस्था पैंशन व परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रशासन की ओर से सोमवार व मंगलवार को एक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बूस्टर की सफाई करवाने के कड़े निर्देश दिए। आज युवा अपनी पढाई व काबलियत के दम पर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे है। उन्होंने एकाएक गांवों में वर्तमान में किए जा रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाया। जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीएम रणवीर सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह, जिला पार्षद उमेश, मंडल अध्यक्ष जगबीर चौहान, तहसीलदार संजीव नागर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी गांवों के पंच-सरपंच, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News