हथीन/माथुर : जननायक जनता पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ललिता सुहाग ने दर्जनों गांवों का दौरा कर महिलाओं से मुलाक़ात की। कार्यक्रम के दौरान वो गाँव स्यारौली सावित्री डागर के निवास पर महिलाओं से
मुलाक़ात करने पहुची। वहां पहुँचने पर गाँव की महिलाओं ने ललिता सुहाग का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी जेजेपी पार्टी हर बूथ पर एक बूथ यौधा नियुक्त कर रही है, उसी तरह हर बूथ पर एक महिला बूथ सखी नियुक्त करने का फ़ैसला किया है। बूथ सखी महिलाओं को जेजेपी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराने का काम करेगी और चुनाव के दौरान बुजुर्ग महिलाओं को बूथ तक पहुँचा कर वोट डलवाने का काम करेगी। ललिता सुहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में आधा हिस्सा महिलाओं को देकर सम्मानित करने का काम किया है और सरकारी राशन की दुकानों में 33 प्रतिशत हिस्सा सुरक्षित किया गया है। विधायिका नैना चौटाला विधानसभा में महिलाओं की आवाज़ बनकर खडी रहती है। आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जगत ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का होगा। प्रदेश में दुष्यंत चौटाला की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस अवसर पर शकुंतला देवी, सावित्री डागर, चंद्रबती डागर, सीमा डागर,गीता,राजन,शशी डागर, तनिष्का तंवर, कोमल डागर, रमन डागर आदि मौजूद रही।
Comments