साईबर क्राइम थाना टीम ने साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गांव बागपुर में लगाया जागरूकता सेमिनार

Khoji NCR
2023-10-25 10:52:14

हथीन/माथुर : साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत के नेतृत्व में टीम ने गांव बागपुर में पहुंचकर स्थानीय लोगों को साइबर अपराध की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ यातायात नियमों की प

लना करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सरपंच नीतू भाटी, खेमचंद चैयरमैन सहित करीब 200 व्यक्ति एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। साईबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थितगणों को साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने व जागरूक करने के लिए अक्टूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते हैं। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हमें इंटरनेट पर अपने कार्य करने के दौरान या इंटरनेट का उपयोग करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। हमें अपने सोशल मीडिया खातों पर एक मजबूत पासवर्ड लगाकर खातों सुरक्षित को रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी अंजान व्यक्ति से सम्पर्क नही करना चाहिए। किसी अंजान लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन नही करना चाहिए। किसी अंजान नम्बर से आने वाली फोन कॉल, वीडियो कॉल का उत्तर नही देना चाहिए और ना ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने आप को बैंक का अधिकारी या प्रतिनिधि बताकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकरी जैसे बैंक खाता नम्बर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नम्बर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नम्बर, ओटीपी, आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर आदि मांगता है, तो उस व्यक्ति के साथ उक्त जानकारी सांझा नही करनी चाहिए। इस प्रकार हम छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपने आप को साइबर अपराधियों से बचाकर रख सकते हैं और अपने आप को होने वाली मानसिक व आर्थिक हानि से बचा सकते हैं। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल या साइबर क्राइम हेल्प नंबर1930 पर तुरंत प्रभाव से शिकायत दें और ट्रांजैक्शन फ्रीज करवाए और वित्तीय हानि से बचें।

Comments


Upcoming News