खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस एवं झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जिस
े तहत जिला पुलिस द्वारा सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव कंवाली में कार्यक्रम का आयोजन करके शहीद एएसआई चंद्रहास की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। आयोजित कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री जयसिंह ने पुलिस शहीद एएसआई चंद्रहास के परिवार से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डीएसपी कोसली, स्कूल स्टाफ व गांव गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर शहीद एएसआई चंद्रहास को श्रद्धांजलि दी। डीएसपी कोसली कहा कि शहीदों की बदौलत ही हमारी आजादी कायम है और इनके ऋण को कभी नहीं चुकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगो और युवाओं को वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने शहीद की पत्नी को शॉल भेंट करके सम्मानित किया और कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय उनके साथ है। कार्यक्रम के पश्चात डीएसपी जयसिंह एवं खोल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर थाना खोल प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद सिंह, कल्याण शाखा से एचसी सतेन्द्र कुमार, प्राचार्य अनिल कुमार, कंवरपाल चेयरमैन ब्लॉक समिति डहिना व गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments