खोजी/सुनीता गोयल* *कोसली* विजयदशमी के अवसर पर भगवान राम की झांकियों से आगे आगे चलने वाले हनुमान स्वरुप का वर्षों से किरदार निभा रहे कुलदीप सोनी उर्फ कुल्ली ने बताया कि हनुमान स्वरुप का किरदार
पने आप में अनुपम एवम अनूठा है। हालांकि इस किरदार को निभाने के लिए कठिन परिश्रम एवम नियमों का पालन करना पड़ता है फिर भी लोगों से मिलने वाले मान सम्मान एवम प्रेम के कारण कठिन कार्य भी सहज हो जाता है। रामा महावीर सेवादल के सौजन्य से आयोजित हनुमान स्वरुप की झांकी हरीश बंसल पंसारी ने हनुमान जी को सिंदूर अर्पण कर प्रारंभ करवाई। इस अवसर पर समाजसेवी विजय गुड़ियानी ने हनुमान स्वरुप को माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि हनुमान स्वरुप का रोल अदा करने वाले को 21 दिन तक ब्रह्मचर्य पालन, जमीन पर सोना, सात्विक भोजन, व्रत, दोनो समय कीर्तन भजन एवम पूजा पाठ करनी होती है। हनुमान स्वरुप का किरदार निभा रहे कुलदीप सोनी उर्फ कुल्ली ने बताया कि उसका बचपन से इस ओर रुझान बन गया था। इस अवसर पर हनुमान स्वरुप से साथ रामबाबू भगत जी, श्रीभगवान यादव, सेवादल के प्रधान मनोज सोनी, नवीन सोनी, पंकज सोनी, हैप्पी सोनी, निखिल सोनी, वीरभान सोनी, कार्तिक सोनी, सोनू शर्मा, कपिल मीणा, लोकेश यादव, राशय नितिन सैनी, संकेत, मनीष मेहरा, सैम सोनी, मुकुल कुमार, हिमांशु, धैर्य पंडित, भाविक राजोरा, मानित, नितिन कुमार, पीयूष यादव, लक्ष्य सोनी, अमित गुडियानी, वरुण सैनी, मनीष सोनी, धीरज, दीपक शर्मा, आर्यन, अंकित सैनी,अविनाश, योगेश, तनुज, साहिल सोनी, सतनाम सोनी, प्रिंस सोनी, सागर सोनी, कार्तिक सोनी, नितेश राजपूत, विनित सैनी आदि हनुमान एवम राम भक्त उपस्थित रहे।
Comments