आईजीयू के विधि विभाग द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन।

Khoji NCR
2023-10-24 13:28:34

खोजी/ सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी के विधि विभाग द्वारा "अलुमनी मीट संगम 2.0" का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2014 में विश्वविद्यालय में विभाग की स्थापना के बाद

ास आउट हुए विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि इसी विधि विभाग से वर्ष 2018 में एलएलएम की डिग्री हासिल करने वाले एडवोकेट विजयपाल कौशिक रहे, जिनका स्वागत विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्रा ने मोमेंटो देकर किया। जहाँ एक ओर पास आउट विद्यार्थियों ने मंच से अपने दौर के खट्टे-मीठे पल साझा किये, वहीँ दूसरी ओर, विभाग के मौजूदा विद्यार्थियों अंजलि प्रथम वर्ष, प्रवीण द्वितीय वर्ष ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विजयपाल कौशिक ने मंच से सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए आज के युग में विधि के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। विधि के विद्यार्थियों को इस तकनीकी युग में कानून का बेहतर ज्ञान प्राप्त हो सके तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय व अन्य उच्च न्यायालयों में चल रही मामलों की लाइव सुनवाई देखी जा सके, इसके लिए विजयपाल कौशिक ने विधि विभाग को एक 56 इंच की एलसीडी भी उपहार के तौर पर दी। एडवोकेट विजयपाल कौशिक इस कार्यक्रम के अतिथि होने के साथ-साथ, विधि विभाग के एलुमनाई भी है और समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में स्वेच्छा से हिस्सा लेते रहते है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. निखिलेश यादव व विश्वविद्यालय की एलुमनाई डायरेक्टर प्रो. रोमिका बत्रा ने भी मंच से सभी विद्यार्थियों को विधि की महत्वता के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविंद ने मंच से विशिष्ठ अतिथि व सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधि विभाग के विभाग के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News