खोजी साहून खांन गोरवाल एस आर एफ फाउंडेशन पिछले कई वर्षो से शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर नूह खंड के 19 गावों के 42 सरकारी स्कूलों मे कार्य कर रही है। निपुण अभियान मे सहयोग
रने तथा बच्चों मे नवाचार एवं रचनात्मकता को बढावा देने तथा कक्षा मे पढाई का बेहतरीन वातावरण तैयार करने के लिए संस्था ने अध्यापकों के सहयोग से कक्षा एक से तीन तक 60 प्रिंट रिच क्लासरूम बनाए हैं। जिसमे बच्चे आकर्षक एवम रुचिकर टी एल एम द्वारा अपनी कक्षा के अनुसार दक्षताएं सीखेंगे। प्रिंट रिच कक्षा के निर्माण के लिए सामग्री संस्था द्वारा प्रदान की गई है तथा उसे आकर्षक ढंग से सजाने और टी एल एम बनाने का कार्य अध्यापकों द्वारा सक्रिय रूप से किया गया है। इन सभी प्रिंट रिच कक्षाओ का मूल्यांकन बी आर पी नूह अब्दुल वारिस तथा कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा बेहतर प्रिंट रिच कक्षा का निर्माण करने वाले शिक्षकों को इनाम दे कर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा ने बताया कि प्रिंट रिच कक्षाओ द्वारा जहा बच्चों को रुचिकर तरीके से सीखने का अवसर प्राप्त होगा वहीं इसके द्वारा अध्यापकों तथा बच्चों को नवाचार करने का प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। क्लासरूम को प्रिंट रिच बनाने मे ओमप्रकाश सिंह, सतीश कुमार, हुसैन अहमद ने अध्यापको का पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Comments