डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास राहुल हुड्डा ने दी जानकारी धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला रेडक्रास सोसायटी और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की र
ाष्ट्रीय वयोश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी राहुल हुड्डा ने बताया कि बुधवार 25 अक्टूबर को रावमावि कोसली, गुरुवार 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, शुक्रवार 27 अक्टूबर को बीडीपीओ डहीना, शनिवार 28 अक्टूबर को बीडीपीओ जाटूसाना, रविवार 30 अक्टूबर को आईटीआई कुंड तथा सोमवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में बजे तक निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठï नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
Comments