शहर रेवाड़ी में 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का आज होगा दहन

Khoji NCR
2023-10-23 12:27:49

पानीपत और दिल्ली से बुलाए पुतला बनाने वाले कारीगर - पुतले बनाने में लगे 22 दिन, रावण की मूंछ 51 फीट लंबी, पुतले में लगाए ग्रीन पटाखे धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर में दशहरा पर्व पर पहली ब

र 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होने जा रहा है। नई अनाज मंडी के साथ कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर खाली जगह पर इस पुतले को खड़ा किया गया है। इस बार 22 दिन में बनकर तैयार हुए रावण के पुतले को बनवाने के लिए दिल्ली और पानीपत से स्पेशल कारीगर बुलाए गए। बड़ी क्रैन की मदद से सोमवार की देर शाम इस पुतले को खड़ा कर दिया गया। बता दें कि इस रावण के पुतले के साथ 51 फीट लंबी मूंछ लगाई है। इस पुतले को बनाने में करीब अढाई लाख रुपए खर्च आया है। धार्मिक संस्था श्रीश्याम दिवाना मंडल ट्रस्ट की ओर से यह पुतला लगाया गया है। इससे पहले रेवाड़ी शहर में कभी इतना ऊंचा रावण के पुतले का दहन नहीं हुआ। बता दें कि जिला रेवाड़ी के गांव बेरली में गत वर्ष 135 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था। -------- बॉक्स दिन रात जुटे 5 कारीगर, तब बना यह पुतला श्री श्याम दिवाना मंडल के प्रधान नवनीत के अनुसार वैसे तो रेवाड़ी शहर में रावण के पुतलों का दहन, हर साल होता रहा है मगर इस बार दशहरा पर्व को खास बनाने के लिए हमने 101 फुट ऊंचे रावण का पुतला तैयार करवाया है। नवनीत ने कहा कि रावण का पुतला बनाने कारीगर दूसरी जगह से बुलवाए गए हैं, इनमें कुछ दिल्ली तो कुछ पानीपत से हैं। इस पुतले को बनाने में करीब अढाई लाख रुपए खर्च आया है। नवनीत ने बताया कि प्रदूषण को देखते हुए हमने यह भी तय किया है कि इस पुतले में ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं, जिनके जलने से वायु प्रदूषण कम होता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस पुतले के दहन की मंजूरी मिल चुकी है। 24 अक्टूबर की शाम सोलहराही स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे खाली जगह पर रावण के इस पुतले का दहन किया जाएगा। -------------- पानीपत में बड़े पुतले देख आया आइडिया रेवाड़ी। श्री श्याम दिवाना मंडल ट्रस्ट से जुड़े जतिन चक्रवती ने बताया कि हरियाणा के कई जिलों में गत सालों से दशहरा पर्व पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के बड़े पुतलों का दहन करने का चलन रहा है। उक्त ट्रस्ट के प्रधान नवनीत ने कहा कि पानीनत में बड़े पुतले का दहन देख उनको रेवाड़ी में भी इस बार रावण का बड़ा पुतला लगाने का आइडिया आया। इसके बाद मंडल सदस्यों के साथ चर्चा कर 101 फुट ऊंचे रावण के पुतले को तैयार करवाया गया। बता दें कि पूर्व सालों में रेवाड़ी जिले में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन जिला सचिवालय के पीछे हुडा मैदान में होता आया है, मगर इस बार भी यह अन्य जगह होने जा रहा है। जहां पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले खड़े कर दिए गए हैं। शहर की नई अनाज मंडी और रेलवे कॉलोनी के अलावा कोसली, बावल और अन्य जगहों भी रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा। उधर दशहरा पर्व को देखते हुए जिला पुलिस ने जिले में कानून एवम शांति व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रावण दहन वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि किसी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

Comments


Upcoming News