मुख्यमंत्री ने जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 18 गांवों की फिरनियों को पक्का करने की दी मंजूरी

Khoji NCR
2023-10-21 11:10:50

हरियाणा सरकार का पूरा फोकस योजनाबद्ध विकास करवाना- मनोहर लाल -फिरोजपुर झिरका में घोड़ा पुलिस चौकी फिर होगी स्थापित नूंह, 21 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों म

ें ढांचागत विकास पर फोकस करते हुए घोषणा की कि जिला नूंह की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 18 गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा, जिस पर करीब 16 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने नूंह जिला के दो दिवसीय दौरे के बाद नगीना खेल स्टेडियम से हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का पूरा फोकस योजनाबद्ध विकास पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जिन 112 पिछड़े जिलों में विकास पर विशेष फोकस करने का बीड़ा उठाया है, उनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है। नूंह जिला को विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सभी पैरामीटर के हिसाब से जिला को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए केंद्र व राज्य दोनों सरकारें प्रतिबद्ध हैं। फिरोजपुर झिरका में घोड़ा पुलिस चौकी फिर होगी स्थापित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नंूह जिला के पहाड़ी क्षेत्र को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिरोजपुर झिरका में जो पहले घोड़ा पुलिस चौकी होती थी, उसे फिर से स्थापित किया जाएगा। इससे पुलिस को भी गश्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा नूंह जिला के कई और क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए पुलिस चौकियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। ..सीएम जब अचानक काफिला रोक बच्चों से मिले नूंह जिला के गांव भादस पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जब बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चे देखे तो उन्होंने तुरंत अपना काफिला रूकवाकर बच्चों से मुलाकात की और सभी बच्चों को उनकी शिक्षा पर बातें की। इस अवसर पर सीएम ने बच्चों से कुछ सवाल भी किए। बच्चे भी सीएम से मुलाकात कर खुश नजर आए और उन्होंने खुलकर सीएम से बात की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप सभी देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। इसलिए होनहार नागरिक बन देश की सेवा को तत्पर रहना। उन्होंने बच्चों के साथ नारे लगाए कि देश की सुरक्षा कौन करेगा, जिस पर बच्चों ने पूरे जोश में कहा हम करेंगे- हम करेंगे। पत्रकारों द्वारा इस पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव ही ऐसा है कि जब वे कहीं पर जाते हैं तो वहां के लोगों, बच्चों, महिलाओं से मिलते हैं, बातचीत करते हैं। भादस गुरुकुल का किया दौरा, यज्ञशाला का किया शिलान्यास मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान गांव भादस स्थित गुरुकुल का भी दौरा किया तथा गुरुकुल में यज्ञशाला का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने गुरुकुल में स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। गुरुकुल के आचार्य तरूण ने उन्होंने गुरुकुल की प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि गुरुकुल की शिक्षा से हमें उच्च संस्कार व शिक्षा मिलती है। आज के समय भी गुरुकुल की शिक्षा प्रासंगिक है।

Comments


Upcoming News