तावडू 20 अक्टूबर (दिनेश कुमार): धार्मिक रामलीला क्लब के मंच पर सोहना-तावडू के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी प्रदीप खटाना ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी कलाकाओं, कमेटी सदस्यों औ
विशेषकर सभी दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर धार्मिक कार्यों का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि हमारे बच्चों में धर्म के प्रति विश्वास और रुचि बनी रहे। उन्होंने धार्मिक रामलीला क्लब के साथ साथ जय भारत रामलीला क्लब और बाल रामलीला क्लब के मंच पर शिरकत की और सभी तीनों जगह अलग अलग 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि रामलीला क्लब को प्रदान की। धार्मिक रामलीला क्लब में श्रवण कुमार का बहुत ही सुंदर पात्र नाटक के माध्यम से दिखाया गया। धर्मेन्द्र भारद्वाज ने श्रवण कुमार के पात्र को इतने सुंदर एवं भव्य तरीके से चरितार्थ किया कि वहां उपस्थित दर्शकों की विशेषकर माताओं, बहनों की आंखें भर आई, सब सुबक सुबक कर रोने लगी। नाटक में सभी के आकर्षण का केंद्र श्रवण कुमार का पात्र निभा रहे धर्मेन्द्र भारद्वाज का 6 साल का बेटा रिधेश भारद्वाज रहा। जिसने मुझे इस दुनिया में लाया मुझे बोलना चलना सिखाया, मात पिता तुम्हें वंदन मैने किस्मत से तुम्हें पाया भजन पर मोनो एक्टिंग द्वारा अपनी अदाकारी के माध्यम से सबका मन मोह लिया। रामलीला में उपस्थित सभी दर्शकों ने भजन के पूरे समय गरम जोशी के साथ तालियों की भरपूर गड़ गड़ाहट से छोटे बच्चे रिशेश भारद्वाज का खूब उत्साहवर्धन किया। नाटक में फूलों की मशीन द्वारा स्टेज एवं उपस्थित दर्शकों पुष्प वर्षा की गई। श्रवण कुमार के पिता का पात्र सुभाष एवं माता जी का पात्र सुमित माथुर द्वारा बेहतर अदाकारी से निभाया गया। श्रवण कुमार का पात्र निभाने वाले धर्मेन्द्र भारद्वाज पिछले कई सालों से लगातार लक्ष्मण और श्रवण कुमार का पात्र निभा रहे हैं।
Comments