तावडू 20 अक्टूबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव धुलावट केएमपी टोल टैक्स के समीप से बाइक सवार 3 व्यक्तियों ने एक गाडी चालक से मोबाईल, 6 हजार रूपए नकद छीन लिए व 1 लाख 80 हजार रूपए अन्य माध्यम से निकाल लिए
पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश नोयडा के गांव सुरजपुर निवासी अनुप कुमार सैनी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह ड्राईवर का कार्य करता है। गत 17 अक्टूबर को दोपहर के लगभग 3 बजे केएमपी पर वह अपने वाहन से ब्रेड सप्लाई कर नोयडा की तरफ जा रहा था। वह धुलावट टूल टैक्स के समीप गाड़ी को साईड में खड़ी कर पैशाब करने के लिये रूक गया। उसी समय एक बाइक पर 3 व्यक्ति आये, जिन्होने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उक्त ने उसके में चाकू लगा कर धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। उक्त ने उसका माबाईल फोन व 6 हजार रूपए तथा लाईसेन्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी जो पर्स में थे, छीन कर ले गए। उक्त ने उसके खाते से फोन पे व एटीएम तथा अन्य माध्यम से 1 लाख 80 हजार रूपए निकाल लिए। जिनकी स्टेटमेन्ट शिकायत के साथ लगाई है। पुलिस ने अनुप कुमार सैनी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments