होडल, डोरीलाल गोला गोडोता रोड स्थित नई सब्जी मंडी में 8 अक्टूबर को देर रात बैगन आर गाड़ी में सवार अज्ञात बदमाशों ने सैनी समाज चौबीसी के प्रधान नारायण सैनी की 35 नंबर आढ़त पर ताबड़ तोड़ गोलियां च
लाई थी। गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने नारायण सैनी को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। गोलियों की आवाज सुनकर आढ़त में सो रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई थी। मजदूरों ने आढ़त में छुप कर अपनी जान बचाई थी। मामले की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आढ़त व आसपास आढतो पर लग रहे सीसीटीवी फुटेज भी ले ली थी जिसमें बदमाश गाड़ी में से उतरते और आढ़त पर गोली चलाते साफ दिखाई दे रहे थे, लेकिन वारदात को दो सप्ताह बीतने के बावजूद भी ना तो थाना पुलिस ने अब तक मामले का खुलासा किया है और ना ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है। दो सप्ताह बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी ना होने के कारण सैनी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। चौबीसी के प्रधान नारायण सैनी का कहना है कि पुलिस जानबुझ कर बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उनका कहना है कि पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज में भी बदमाशों की गाड़ी व बदमाशों की पहचान भी हो रही है, लेकिन पुलिस इस मामला का खुलासा करने से कतरा रही है। उनका कहना है कि होडल थाना पुलिस ने पहले ही उनपर दबाव बनाकर उनकी शिकायत को अच्छे तरीके से नहीं दर्ज किया है और अब मामले का खुलासा करने व बदमाशों को गिरफ्तार करने से कतरा रही है। सैनी समाज के लोगों में स्थानीय पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली के कारण रोष व्याप्त है।
Comments