*आल इण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एण्ड रिटायरीस एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की मण्डल कार्यकारिणी रेवाड़ी की विस्तारित समिति की बैठक का हुआ आयोजन*

Khoji NCR
2023-10-20 11:23:38

खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* आल इण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एण्ड रिटायरीस एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की मण्डल कार्यकारिणी रेवाड़ी की विस्तारित समिति की बैठक का आयोजन एस पी यादव की अध्यक्षता मे

महावर भवन सेक्टर 4 रेवाड़ी में किया गया। बैठक में रिटायरीस की लम्बे समय से चली आ रही स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में बैंक द्वारा वर्ष डर वर्ष अत्यधिक बढ़ोतरी को लेकर रोष व्यक्त किया गया व मांग की गई कि इसे बैंक कर्मचारियों के साथ ही किया जाए जिसमें कर्मचारियों के प्रीमियम का भुगतान बैंक करता है व जबकि रिटायरीस का उनको अपनी पेंशन से करना पड़ता है। जबतक यह नहीं होता है तब तक बैंक को सब्सिडी के रूप में रिटायरीस को राहत प्रदान करनी चाहिए। अन्य मांगों में 1 नवम्बर 2012 के बाद जो रिटायर हुए हैं उनको विशेष भत्ते के रूप में कुछ राशि दी जाती थी जो पहले वेतन का ही हिस्सा होता था को लेकर पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके लिए बहुत से केस मान्य न्यायालयों में लंबित हैं किंतु इस बारे में न्यायालय से तारीख ही मिलती आ रही है। इसकी जानकारी देते हुए मण्डल सचिव अरुण गुप्ता ने बताया कि बैठक में पेंशन अपडेशन, स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम जो अत्याधिक होने के कारण सभी के लिए एक बोझ बनता जा रहा है जबकि इस उम्र में आ कर स्वास्थ्य के लिए जरूरी भी बन चुका है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी से इसे बैंक प्रबन्धन से उठने का अनुरोध किया जाए। बैठक में चेयरमैन आर सी यादव, वाईस चेयरमैन प्रेम सिंह, उप प्रधान चंदन सिंह जलवान, कोषाध्यक्ष अर्जुन देव भटेजा, उप कोषाध्यक्ष किरोड़ी मल, संयुक्त सचिव जीत सिंह टाइगर, आज़ाद सिंह, एम एस यादव, नरेश बूरा, बनी सिंह यादव, हेमराज शर्मा, आदि ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News