धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। नगर की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 98 में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मद
द से आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जन हानि नहीं हुई। नगर पार्षद राजेंद्र सिंघल ने बताया कि नई अनाज मंडी की दुकान नंबर 98 में एकांत सेल्स कॉर्पोरेशन में क्रोकरी गिफ्ट आइटम सेल परचेस का काम होता था। उसमें वीरवार की सुबह भीषण आग लगी और इस आग ने इस पूरी दुकान को अपने घेरे में ले लिया। पता चला कि कि इस दुकान में लाखों रुपए का क्रॉकरी का सामान भरा हुआ था, को इस आग में जलाकर स्वाहा हो गया।
Comments