पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के सभी सुलभ शौचालय की देखरेख और स्वच्छता को लेकर नपा कार्यालय में एक बैठक स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई। जिसमें जिला मेंबर रमेश आर्य सहित नपा के पार्षदों
े भाग लिया। जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य रमेश आर्य ने बताया कि शहर के अंबेडकर चौक सहित शहर के अन्य सभी सुलभ शौचालय की देखरेख और उनके रखरखाव को लेकर कर्मचारी तैनाती के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा शहर के लाल को चौक पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया जाए । शहर के मुख्य चौक चौराहा पर लगे मोबाइल टॉयलेट को सुचारू रूप से चालू करवाने के साथ ,प्रत्येक दिन उनकी सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया जाए और शहर के गंदगी से पूरी तरह अटे नालो को साफ सुथरा रखने के लिए दुकानदारों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के कर्मचारी पूरी मुस्तादी के साथ काम कर रहे हैं। जल्द ही शहर के सभी सुलभ शौचालय की रखरखाव के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शहर के सामाजिक कार्यों के लिए भी मोबाइल टॉयलेट मंगाए जा रहे हैं।
Comments