मंडियों मेें किसानों व व्यापारियों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या नूंह 19, अक्टूबर- जिला की अनाज मंडियों में खरीफ फसल धान व बाजरा की खरीद व उठान कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की अना
मंडियों में 23 हजार 637 मीट्रिक टन बाजरा व 9 हजार 801 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला की चार मंडियों में 23 हजार 637 मीट्रिक टन बाजरा की फसल की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 12 हजार 183 एमटी तथा प्राइवेट मिलर्स द्वारा 11 हजार 454 एमटी की खरीद की गई। इसी प्रकार नूंह अनाजमंडी में एक हजार 322 एमटी बाजरा की खरीद हुई, जिसमें हैफेड ने 960 एमटी तथा प्राइवेट मिलर्स ने 362 एसटी की खरीद की। पुन्हाना अनाजमंडी में 3 हजार 820 एमटी बाजरा की खरीद हुई, जिसमें हैफेड ने 381 एमटी तथा मिलर्स ने 3 हजार 438 एमटी की खरीद की। तावड़ू अनाजमंडी में 13 हजार 593 एमटी की बाजरा की खरीद हुई, जिसमें हैफेड ने 6 हजार 543 एमटी तथा मिलर्स ने 7 हजार 49 एमटी की खरीद की। फिरोजपुर झिरका अनाजमंडी में 4 हजार 901 एमटी बाजरा की खरीद हुई, जिसमें हैफेड ने 4 हजार 297 एमटी तथा मिलर्स ने 603 एमटी की खरीद की। उपायुक्त ने बताया कि जिला की दो अनाजमंडियों में 9 हजार 801 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जोकि प्राइवेट मिलर्स द्वारा खरीदा गया है। मिलर्स द्वारा नूंह अनाजमंडी में अब तक 5 हजार 669 एमटी तथा पुन्हाना अनाज मंडी में 4 हजार 131 मीट्रिक धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में बाजरे व धान की फसल का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मंडियों में किसी भी किसान व व्यापारी को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। मंडियों में किसानों की सुविधाओं को पूरा ध्यान रखा जाए।
Comments