खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* नियति पाठशाला सामाजिक संस्था का सातवां स्थापना दिवस बड़े हर्षौलास से बनाया गया । संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंह ने बताया की इस साल नियति पाठशाला को 6 वर्ष पूर्ण
ो गए है । इस अवसर पर बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सीएमओ सुरेंद्र सिंह , गवर्नमेंट हॉस्पिटल रेवाड़ी ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई एवं बच्चो को स्वस्थ जीवन शैली से अवगत करवाया । बबली चौहान ने मंच संचालन करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं मंच के माध्यम से नियति पाठशाला के 6 साल के सफर से सबको अवगत करवाया। ईश्वर व अन्य बच्चो द्वारा नृत्य , एक्ट ,भाषण के माध्यम से कई सामाजिक मुद्दों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि सुरेंद्र जी के कर कमलों द्वारा सभी मेधावी बच्चो को मोमेंटो प्रदान किया किया एवं उपस्थित गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर समानीत किया । साइक्लिस्ट महेश ने बच्चो को व्यायाम से संबंधित जानकारियां दी । इस मौके पर बबली चौहान , राधे श्याम, रजनी ,परम ,ओमप्रकाश , राजबाला , सुमित्रा , कृपा जेमिनी , सुमन चौहान , कृपाल , सुनील चौहान आदि उपस्थित रहे।
Comments