मौका से एक अवैध देशी कट्टा, 02 खाली कारतूस, 02 गौधन व गौकशी करने का सामान भी बरामद हथीन/माथुर : सीआईए प्रभारी निरीक्षक सुभाष ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उप-निरीक्षक महेन्द्र अपनी टीम के साथ गस्त
पर धुलावट केएमपी पुल के नीचे मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सुबीन खां पुत्र आमीन खां निवासी कलियाकी व वहीद पुत्र आलम उर्फ अल्लम निवासी पाटुका थाना सदर तावडू मिलकर गौकशी करने का धन्धा करते है और साथ में अवैध हथियार भी रखते है। आज कहीं से गाय खरीदकर लाये है और धुलावट के पहाड़ में गौकशी करने की तैयारी कर रहे है। जिस सूचना पर अपराध शाखा तावडू पुलिस ने मौका पर दबिश की तो एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए हुए दिखाई दिया। जिसने पुलिस पार्टी को देखते ही अपने साथी वहीद उपरोक्त को आवाज लगाते हुए अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। पुलिस को ओर से भी अपना बचाव करते हुए जवाब में गोली चलाई गई। जवाबी कार्यवाही में दोनों पैरों में गोली लगने से सुबीन उपरोक्त घायल हो गया, वहीं कार्यवाही में सिपाही प्रवीन भी घायल हुआ है। आरोपी सुबीन उपरोक्त के पास से एक अवैध दैशी कट्टा व 02 खाली रौंद बरामद हुए तथा मौका से 02 गौधन व गौकशी करने का अन्य सामान भी बरामद हुआ। घायल सुबीन उपरोक्त को पुलिसकर्मियों ने काबू करके इलाज के लिए नल्हड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया तथा घायल पुलिसकर्मी को नागरिक अस्पताल तावडू ले जाया गया। आरोपी वहीद उपरोक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौका से भागने में कामयाब हुआ। जिस संबंध मे सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर तावडू मे मुकदमा दर्ज किया गया।
Comments