फिरोजपुर झिरका । जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश से क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा । क्षेत्र में गो तस्करी, साइबर अपराध,टटलू बाजी जैसे आपराधिक मामलों में शामि
आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा । अपराधी किस्म के लोग अपराध छोड़ दें या इलाका छोड़कर चले जाएं उक्त कथन फिरोजपुर झिरका के थाना प्रबंधक राधेश्याम ने मंगलवार को पदभार सम्भालते ही एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहे । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजनारिया के दिशा निर्देश पर पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि इलाके में जुआ, सट्टा, गोकशी ,नशाखोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा । शहर व इलाके में गश्त तेज की जाएगी। होटल और ढाबों की निरंतर जांच की जाएगी । शराब परोसने वाले होटल व ढाबा मालिकों के खिलाफ सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने आगे बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को वाहन ना चलने दे अगर कोई किशोर वाहन चलाता पकड़ा गया , तो वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि थाने के आसपास किसी भी तरह की दलाल किस्म के लोगों की थाने में नो एंट्री होगी और इनपर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी। अगर कोई दलाल किस्म का व्यक्ति थाने के इर्द-गिर्द पाया गया तो उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।
Comments