खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के प्रबंधन विभाग द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने बताया की प्रबंधन विभाग द्वारा अयोजि
त इस पहली एलुमनी मीट में सत्र 2010-12 से लेकर सत्र 2020-22 बैच तक के छात्रों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. शर्मा पूर्व निर्देशक क्षेत्रीय केंद्र, रेवाड़ी का स्वागत किया और कार्यक्रम में पधारने पर उनका धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर अपने पुराने अनुभव साझा किए कि यह क्षेत्रीय केंद्र कैसे केएलपी कॉलेज के किराए के भवन से यहां मीरपुर में स्थापित हुआ व उसके बाद विश्वविद्यालय बना। कार्यक्रम में हर्ष और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला जब विद्यार्थियों ने अपने पुराने दिनों को याद किया व अपने पुराने मित्रों के साथ बिताए पलों को फिर से याद किया। कार्यक्रम में कोमल, कविता, पूजा संजना, भव्या ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मनमोहा। कार्यक्रम में लगभग 80 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। सभी को विभाग की तरफ से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 2014-16 के पूर्व छात्रों ने विभाग को अपनी तरफ से एक ए.सी. भेंट करने की घोषणा की, जिसके लिए विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने 2014-16 सभी पूर्व छात्र भागीरथ अजय, विनोद, सरिता सहित अन्य विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र लक्ष्य ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डाॅ. ईश्वर शर्मा, डॉ. भारती, डॉ. जसविंदर, सुशांत यादव, कंवर सिंह, डॉ. अदिति शर्मा व शोधार्थी अजय यादव, पूजा यादव, ज्योति, पूजा शर्मा, नेहा सोलंकी, व छात्र जतिन, अमन, ज्योति, योगिता, मंजू, मोना, शेफाली, राकेश, भारत, संजोगिता, रेशमा, यश, विश्वास, संदीप, हिमांशु, नरेंद्र, योगेन्द्र, साहिल, आरजू , पूजा, मयंक, प्रिया, सोनिया, विकास, पीयूष ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments