होडल, डोरीलाल गोला मिशन बुनियाद के तहत प्रतिभावान बच्चों को हाईटेक क्लासरूम के साथ मिल रही है मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शुरू की गई बुनियाद यो
जना काफी फायदेमंद साबित हो रही है। सेंटर इंचार्ज धीरज ने बताया कि योजना के तहत बच्चों को हाईटेक तरीके से शिक्षा दी जा रही है। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में मिशन बुनियाद के तहत क्लास शुरू की गई है। धीरज ने बताया की सरकार द्वारा यह योजना बच्चो की प्रतिभा को देखते हुए शुर की गई है। बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना समय की जरूरत है। धीरज ने बताया की सरकार द्वारा इस योजना के तहत हरियाणा में सैकड़ों सेंटर चल रहे है। जिसमे प्रतिभाशाली बच्चों को हाईटेक तरीके से शिक्षा दी जाती है। होडल में मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हाईटेक क्लासरूम में ऑनलाइन शिक्षा शुर हो गई है। यह योजना सिर्फ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है। आठवी कक्षा पास करने के बाद बच्चों को तीन प्रतियोगी परीक्षाएं देनी होती है उन्हे पास करने के बाद ही बच्चें बुनियाद के तहत फ्री शिक्षा का लाभ उठा सकते है। धीरज ने बताया की योजना के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा के साथ - साथ किताबें, फ्री यूनिफॉर्म, स्टेशनरी व आने जाने के लिए किराया भी दिया जाता है। योजना के तहत आस पास के गांवो से पढ़ने आने वाले बच्चों को 6 रुपए किलोमीटर के हिसाब से किराया दिया जाता है।
Comments