नूंह, 13 अक्टूबर- जिला परिषद नूंह के जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन के अंतर्गत खंड पुन्हाना में खादी उत्पादन केंद्र का उद्ïघाटन 15 अक्ट
बर को किया जायेगा। इस मिशन के तहत सिंगार कलस्टर के 12 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों को करवाया जा रहा है। कलस्टर के कई गांवों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कटिंग, टेलरिंग आदि का काम सिखाया जा रहा है। इसी के तहत पुन्हाना खण्ड के गांव पैमाखेड़ा में खादी वस्त्र उत्पादन केन्द्र शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए नई तकनीक की मशीने मंगवाई गई हैं। इस केन्द्र पर आसपास के गांव की महिलाऐं आकर काम सीख सकती हैं। काम सीखने के उपरान्त उनको बडी कम्पनियों से जोड़ा जायेगा। ये कंपनियां इनके उत्पाद को खरीद कर बेचने में मदद करेंगी, जिससे गरीब महिलाओं की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि विख्यात फैशन डिजायनर मोनिका अहलावत द्वारा 15 अक्टूबर को इस केंद्र का उदघाटन किया जाएगा। उदघाटन समारोह में सभी खंडों से सिलाई-कढ़ाई से जुड़ी महिलाऐं भाग लेंगी और फैशन के नये तौर तरीकों से अवगत होंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी।
Comments