पीपीपी का डाटा सत्यापन व त्रुटियां ठीक करने के लिए लगाए कैंप- रेनू सोगन

Khoji NCR
2023-10-13 11:14:03

नूंह, 13 अक्टूबर- अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने बताया कि परिवार पहचान-पत्र संबंधी सभी त्रुटियां दूर करने व पीपीपी धारकों की सूचना में जरूरी सुधार के लिए जिला के कई गांवों में आज शुक्रवार को वि

ेष कैंप लगाए गए तथा पीपीपी संबंधी त्रुटियां दुरुस्त की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उपमंडल नूंह के गांव देवला नंगली, रानीका, आकेड़ा, बैंसी, गांगोली व उपमंडल फिरोजपुर झिरका में नगरपालिका के सभी वार्डों में कैंप लगाए गए। रेनु सोगन ने बताया कि परिवार पहचान-पत्र हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पीपीपी के माध्यम से ही मिलता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी परिवार या सदस्य के परिवार पहचान-पत्र में कुछ त्रुटियां है तो वह इन कैंप में जाकर उसे ठीक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि पीपीपी में दिव्यांगजनों की यूडीआईडी अपडेट की जाएगी। जिन व्यक्तियों की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक है तो उनकी जन्मतिथि की वैरिफिकेशन की जाएगी। पीपीपी आईडी को हस्ताक्षर करने के बाद पुन: अपलोड किया जाएगा। जोनल नागरिक सूचना पं्रबधक द्वारा जन्मतिथि की वैरिफिकेशन की जाएगी। इसके अलावा अन्य परिवार पहचान पत्र में डाटा ठीक करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

Comments


Upcoming News