नगरपालिका प्रधान बलराज सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पुन्हाना, कृष्ण आर्य शिक्षा मनुष्य के जीवन को उन्नति की ओर ले जाती है। शिक्षा के बल पर ही इंसान जहां अपने परिवार का विकास करता
ै, वही एक शिक्षित मनुष्य ही समाज का विकास करता है। इसलिए मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, जिससे उत्तीर्ण होकर हम अपने समाज के विकास के लिए कार्य कर सके । उक्त बातें नगरपालिका पुनहाना के अध्यक्ष बलराज सिंगला ने आईटीआई पुन्हाना के दीक्षांत अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलंकर की गई। कार्यक्रम में मौजूद आईटीआई के प्रिंसिपल विजय कुमार ने मुख्य अतिथि बलराज सिंगला का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आईटीआई पुनहाना के प्रिंसिपल विजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए सरकार प्रयासरत है आईटीआई परिसर में शिक्षार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षक बेहद उन्नत शिक्षा देकर उन्हें विभिन्न ट्रेडों में माहिर बनाते हैं उन्होंने बताया कि इस बार शिक्षार्थी सचिन प्रथम, तरुण द्वितीय व रवि शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है। जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार नेवनिया नगर पार्षद रवि साहू कद तनेजा भाजपा नेता खिलाड़ी राम आईटीआई में कार्यरत पीटीआई जगबीर सिंह महेश चंद, हरेंद्र सिंह रामबीर, अंकित सिंगला सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।
Comments