चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन परियोजना व सहगल फाउंडेशन के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को फिरोजपुर झिरका कार्यालय पर ग्राम विकास समिति वकालत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l इस
्रशिक्षण मे 30 ग्राम विकास समिति सदस्यों ने भाग लिया l इस प्रशिक्षण मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह से किफायत उल्लाह अधिवक्ता ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की l इस प्रशिक्षण मे अधिवक्ता किफायत उल्लाह ने साइबर अपराध,दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम,आदि सभी विषयों पर प्रकाश डाला गया l इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से जो विधवा महिलाओं के लिए, अनुसूचित जाति वर्ग, तलाकशुदा महिला, दिव्यांग आदि सभी को जो योजनाएं चल रही हैं उनके बारे मे बताया इसके साथ साथ लड़कियों को शिक्षा हासिल कराने व शिक्षित करने पर विशेष बल दिया l साथ साथ यह भी बताया कि आपको गांव स्तर पर कानून से सम्बन्धित कोई भी जानकारी लेनी है तो आप हमारे ऑफिस मे आकर या फोन के माध्यम से ले सकते हैं l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य यही है कि कोई भी नागरिक धन व जानकारी के अभाव से न्याय से वंचित ना रहे l इस अवसर पर सहगल फाउंडेशन कार्यकर्ता आरिफ हुसैन ने बताया कि हर ग्रामीण को अपने देश मे बने कानूनों की जानकारी होनी चाहिए इसी के बल पर विकास संभव है तथा अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है l गांव स्तर पर सरकार द्वारा बहुत सरकारी योजनाएँ चली हुई हैं उनका फायदा लेना चाहिए l इसके साथ हर गांव मे गठित ग्राम विकास समिति का उल्लेख करते हुए बताया कि यह ग्रामीणों द्वारा सहयोग का एक महान रूप है और इसका उद्देश्य एक मजबूत सामाजिक रूप से निर्मित समाज को प्राप्त करना है l ग्रामीण स्थानीय समस्याओं का समाधान ग्राम विकास समिति की मदद से करते हैं l इस अवसर पर सहगल फाउंडेशन से उर्मिला गुप्ता, रेणुबाला मौजुद रहे l
Comments