हरियाणा सरकार मुस्कलर डिस्ट्रॉफि से पीड़ित बच्चों को देगी 2750 रुपए मासिक पेंशन। खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। डीजी हेल्थ डॉ सोनिया चित्रा खुल्लर के निर्देश अनुसार डॉ निर्मल सिंह सिधु (उप
िदेशक) और गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में पूरे हरियाणा के सिविल सर्जन, पीजीआई चंडीगढ़ जेनेटिक डॉ टीम और मुस्कलर डिस्ट्रॉफि पीड़ित परिवार एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल दिनेश अंबाला, सुंदर सिंह भिवानी, बृजेश कुमार भिवानी, नीरज पिंजौर के साथ पंचकुला में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्कलर डिस्ट्रॉफि पीड़ित परिवारों ने इस बीमारी से पीड़ित बच्चो को और पीड़ित परिवारों को क्या-क्या प्रॉब्लम आती हैं, किस प्रकार से इन बच्चो की जिंदगी को बेहतर किया जा सकता हैं और सरकार को इन बच्चो के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए और अभी हरियाणा सरकार की कौन-कौन सी स्कीम है, जिससे पीड़ित बच्चो को कुछ हेल्प मिल सकती है। इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा हुई है। डीजी हेल्थ डॉ सोनिया चित्रा खुल्लर के निर्देश अनुसार अब हरियाणा सरकार मुस्कलर डिस्ट्रॉफि से पीड़ित बच्चों को 2750 रुपए मासिक पेंशन और सालाना 5 लाख रुपये तक का ईलाज चिरायु योजना के तहत दे रही है। इसके अलावा इस बीमारी के सहायक आयुर्वेदिक दवाई भी अब हरियाणा के सभी सिविल हॉस्पिटल मे फ्री दी जाएगी। इसके अलवा इन बच्चो को स्पेशल देख रेख किया जायेगा, जिसके लिए सभी सिविल सर्जन को पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। मीटिंग बहुत अच्छे माहौल में संपन्न हुई, जिसके बाद मुस्कलर डिस्ट्रॉफि पीड़ित परिवार एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने डीजी हेल्थ डॉ सोनिया चित्रा खुल्लर को इस मीटिंग में आमंत्रित करने और बच्चों के लिए उठाये गये कदम की दिल से सरहाना की है।
Comments