आरोपी से 1 किलो 284 ग्राम गांजा पत्ती नशीला पदार्थ बरामद हथीन/माथुर : डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उ
निरीक्षक रामवीर सिंह की टीम में तैनात के अनुसार स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक महावीर अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के विरुद्ध चल रही मुहिम तहत बावरी मोड नैशनल हाईवे होडल मौजूद था कि मुखबर खास ने सुचना दी की गांव बँचारी निवासी एक विकलांग युवक गांव बँचारी से डकोरा को जानी वाली सडक के पास बनी हुई अपनी चाय / प्रचुने की दूकान पर नशीला पदार्थ गाँजा पत्ती रखकर बेच रहा है। यदि तुरन्त रैड की जाये तो अवैध नशीला पदार्थ गाँझा पत्ती सहीत काबू आ सकता है। सूचना पर टीम ने मौका पर दबिश देकर युवक को काबु किया व दूकान के काऊन्टर के निचे एक सफेद रँग की थैली में सामान रखा हुआ दिखाई दी जिसमें मे नशीला पदार्थ गांजा होने का शक होने पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी श्री अब्दूल रज्जाक जिला अध्धान अधिकारी पलवल को मौका पर बुलाया गया और उनके समक्ष पोलीथीन को चैक किया तो उसके अन्दर गांजा मिला, जिसका कुल वजन 1 किलो 284 ग्राम मिला। बरामदा गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर में थाना मुंडकटी मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके की वह उक्त गांजा पत्ती (नशीला पदार्थ) कहां से और किस से लेकर आता है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।
Comments