बाल विवाह पर रोकथाम के लिए एनजीओ द्वारा चलाया जागरूकता अभियान।

Khoji NCR
2023-10-11 12:11:35

राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं ने ली शपथ। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। बुधवार को शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय फिरोजपुर झिरका में शक्ति वाहिनी एम डी ड

ी ऑफ़ इंडिया एनजीओ के द्वारा एक बाल विवाह रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें की सर्वप्रथम 11 अक्टूबर को विश्व भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चों को जागरूक किया गया । इसी के साथ बाल शोषण बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसी कृतियों के के बारे में सभी छात्राओं को जागरूक किया गया और उनके हक अधिकार के बारे में बताया गया। विद्यालय परिसर में उपस्थित प्राचार्य मोहम्मद इनाम खान और सभी स्टाफ मौजूद रहे शक्ति वाहिनी टीम नुहू की तरफ से दयानंद सीडब्लूसी की अगुवाई में जागरुकता का यह कार्यक्रम कर समाज को यह संदेश दिया गया कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष हो। निर्धारित उम्र से पहले शादी करवाने वाले परिवार पर एक लाख रुपए का जुर्माना और दो वर्ष का कारावास का कड़ा प्रावधान हो। इसी के साथ सभी छात्राओं से बाल विवाह ना करने और ना ही किसी बाल विवाह में शामिल होने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई । बाल विवाह और छोटे बच्चों पर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए भारत सरकार का चाइल्डलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया जो की पूरे भारत देश में बाल हित के लिए किसी भी समय किसी भी जगह होने वाले अनैतिक कार्यों के लिए सुविधा मुहैया होगी ।

Comments


Upcoming News