महिला पुलिस ने जागरूकता सेमिनार का आयोजन कर महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया

Khoji NCR
2023-10-11 10:08:42

टीम के द्वारा “दुर्गाशक्ति” ऐप इंस्टॉल करवाई गई वा ट्रैफिक नियमों,नशा ना करने तथा साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक हथीन/माथुर : महिला थाना पुलिस ने राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल कैंप पलवल म

ें छात्राओं एवं शिक्षक महिलाओं की मीटिंग ले कर उनको उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया गया। दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाई गई और इसे ऑपरेट करने बारे बताया गया। साइबर क्राइम और बचाव बारे बताया गया। महिलाओ को जागरूक कर उन्हें “दुर्गा शक्ति” एप और हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता टीम मे शामिल हेड कांस्टेबल मंजू कुमारी ने सुरक्षा के मद्देनजर महिलाओ और लड़कियों को दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में अपलोड करना चाहिए और इसका कैसे प्रयोग करना है के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। इस एप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीकी प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 8818000108 पर भी कॉल कर सकते हैं। साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें, मोबाइल पर आए अनजान लोगो के मैसेज या लिंक्स का रिप्लाई ना दें। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम फ्राड का शिकार होते हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें या अपने नजदीकी थाना चौकी में इसकी सूचना दें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में चलाई गई विशेष मुहिम मैं भी पलवल पुलिस के साथ जुड़ने की अपील करते हुए कॉलेज एवं स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना व नशा ना करने के बारे में शपथ भी दिलाई।

Comments


Upcoming News