हथीन/माथुर : थाना बहीन पुलिस ने गोवंश को गौकशी के लिए क्रूरता पूर्वक बांधकर रखने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के अनुसार
मामले में दिनांक 5 मई 2023 को थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल क्राइम बस अड्डा कोट मौजूद था कि मुखबर ने सूचना दी कि कोट गांव निवासी कुछ युवक गौकशी का धंधा करते हैं जो आज भी गौकशी के लिए एक गाय लाए हुए हैं, जो गावें कोट में चौक में बांधे हुए है, जो मौका पर रैड की जावे तो अवैध गौकशी करते हुए काबू आ सकते हैं। सूचना पर टीम ने दबिश दी जो आरोपीयान आबादी का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। मौके पर एक गाय जिसके मुंह व पैर रस्सियों से कुरुर्ता पुर्वक बंधे हुए अवस्था में,एक अदद छुरी, छुरी, एक गुटका लकड़ी, वा एक तराजू व पथ्थर नूमा बाट मिले जिनको बजरीया कब्जा पुलिस पुलिस में लिया गया। आरोपीयान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रबंधक थाना ने आगे बताया कि मामले में तभी से फरार चले हुए एक आरोपी को जांच इकाई ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments