खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल एडवोकेट के नेतृत्व में मंच की टीम द्वारा पिंजौर ब्लॉक के गांव करनपुर निवासी यादवे
ंद्र सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर शिवालिक विकास मंच की ओर से शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यादवेंद्र सिंह करणपुर के खिलाड़ी एंव कोच राकेश के पुत्र है जिन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए मध्य प्रदेश में हुई फ्री स्टाइल रेसलिंग बॉयज अंडर 17 प्रतियोगिता में भाग लेते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इतना ही नहीं यादवेंद्र की बहन कोमल ने भी मध्य प्रदेश की विदिशा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। गौरतलब है कि शिवालिक विकास मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों एवं अन्य लोगों को समय-समय पर शिवालिक गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में पंचकूला जिला का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन रोषं जताते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि राज्यों की खेल प्रतियोगिता में हर जिले के खिलाड़ी को सरकार की ओर से स्पोर्ट्स किट प्रदान की जाती है लेकिन यहां के बच्चों को पिछले कई वर्षों से स्पोर्ट्स किट नहीं दी जा रही। विजय बंसल ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि चिंता का विषय है कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सुविधाए नही दी जा रही है। विशेषकर पिंजौर, कालका क्षेत्र के स्कूलों के कई बच्चे अपने स्तर पर ही किसी तरह खेलकूद की ट्रेनिंग लेकर स्टेट लेवल और नेशनल लेवल की खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए जाते हैं जबकि उन्हें सरकार एवं प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवालिक क्षेत्र के बेहद पिछड़े हुए कालका वासी अधिकतर लोग निर्धन है वह अपने बच्चों को खेलों के लिए पूरी सुविधाए दे पाने में सक्षम नहीं है। इसलिए सरकार को आगे आकर छात्रों और खिलाड़ियों को बिना भेदभाव किए स्पोर्ट्स किट सहित खिलाड़ियों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में कांस्य पदक विजेता यादवेंद्र सिंह, बलविंदर खेड़ा, सरपंच मनदीप सिंह, हरमेश सिंह, कबड्डी कोच प्रतिभा ठाकुर, क्रिकेट कोच नीतीश कुमार, मलकीत सिंह, नायब सिंह सहित करनपुर गांव के अन्य कई लोग भी उपस्थित थे।
Comments