राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी अग्रसेन कल्याण आयोग बनाए सरकार : विजय बंसल।

Khoji NCR
2023-10-09 10:21:16

हरियाणा महाराजा अग्रसेन की रही कर्मभूमि, प्रदेश में 7 प्रतिशत से ज्यादा की संख्या में है समाज। खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय ब

ंसल एडवोकेट ने राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया है। विजय बंसल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग द्वारा जयपुर में जुलाई के माह में विशाल रैली करके इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया था और अब इस मांग को पूरा किया गया है जिससे समाज में खुशी की लहर है। विजय बंसल ने कहा कि इस बोर्ड के माध्यम से राज्य में अग्रवाल परिवारों की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति का सर्वे एवं अध्ययन किया जाएगा। उसी के अनुसार सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा सकती हैं। इस सर्वे से अग्रवाल समाज के कल्याण हेतु कार्य कर रही संस्थाओं को भी सहयोग मिलेगा कि कहां पर एवं किस क्षेत्र में अधिक कार्य की आवश्यकता है। राजस्थान की तर्ज पर अग्रसेन कल्याण आयोग की स्थापना हरियाणा में भी होनी चाहिए क्योंकि महाराजा अग्रसेन जी की कर्मभूमि हरियाणा रही है। हरियाणा राज्य में अग्रवालों की तादाद 7 प्रतिशत है और समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। विजय बंसल ने कहा है कि राजनीति में हमें पीछे धकेला जा रहा है। अग्रवाल समाज से गरीब अमीर के भेदभाव को मिटाना होगा। समाज में ऐसा वर्ग भी है जो अभावग्रस्त है, ऐसे लोगों व परिवारों को अपने गले लगाना होगा और उनके दुख सुख में शरीक होना होगा। इस बोर्ड के गठन से यह काम आसान होगा।

Comments


Upcoming News