9 लाख रुपए की 32 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती सहित एक गिरफ्तार होडल, डोरीलाल गोला होडल एंटी नारकोटिक्स सेल ने करीब 9 लाख की कीमत के मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसर
ा आरोपी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी हनीश खान के अनुसार स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक हाजिर खान अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के विरुद्ध चल रही मुहिम तहत थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत डबचिक चौक उमराला मोड होडल मौजूद थे कि मुखबर खास ने सुचना दी की पृथला पलवल निवासी दो युवक नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करते हैं जो आज भी बाइक पर नशीला पदार्थ गांजा लेकर उमराला की तरफ से किसी को गांजा सप्लाई करने के लिए होडल की तरफ आएंगे। सूचना पर टीम ने उमराला रोड पर नाकाबंदी शुरू की। कुछ देर बाद गांव उमराला यूपी की तरफ से दो नौजवान लड़के एक बाइक पर बीच में दो प्लास्टिक के कट्टा लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस नाकाबंदी को देखकर दोनो युवक बाइक को वापिस मोडकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने भागकर बाइक चला रहे युवक गांव गिन्हेरा पृथला निवासी तेजवीर उर्फ अनूप को काबू कर लिया, जबकि पीछे बैठा युवक कट्टो को जमीन पर गिराकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। कब्जा में मिले दो कट्टो में नशीला पदार्थ गांजा होने का शक होने पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी अभयराम एसडीओ कृषि एवम किसान कल्याण विभाग पलवल को मौका पर बुलाया गया और उनके समक्ष दोनो प्लास्टिक कट्टो को खेलकर चैक किया तो प्लास्टिक कट्टो के अन्दर गांजा मिला जिसका कुल वजन 32 किलो 100 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस फरार अन्य आरोपी की संभावित ठिकानों पर लगातार दविश दे रही है।
Comments