डिजिटल पेमेंट बनी दुकानदारों के गले की फांस।

Khoji NCR
2023-10-08 11:47:57

साइबर फ्रॉड की ट्रांजैक्शन के बाद लॉक हो रहे खाते। लोगों का लाखों रुपए कैश खाते में लॉक। दुकानदारों का आरोप ना बैंक सुनती, ना साइबर पुलिस। पुन्हाना, कृष्ण आर्य डिजिटल पेमेंट शहर के लोगों के

िए आफत बनकर उभर रहा है। लगातार हो रहे साइबर फ्रॉड के बाद डिजिटल लेनदेन के कारण दर्जनों व्यापारियों के खाते बैंक प्रबंधन द्वारा लॉक किए जा चुके हैं। जिसके कारण व्यापारियों की लाखों रुपए की पूंजी खातों में अटकी पड़ी है। व्यापारियों का आरोप है जहां बैंक प्रबंधन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। वही पुलिस प्रशासन भी उन पर मामले को सुलझाने का दबाव बनाता है। ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदार राजकुमार सिंगला ने बताया कि उनका चालू खाता एचडीएफसी बैंक में है। जिसमें एक ग्राहक द्वारा 15160 रुपये सामान के बदले में डाले गए। परंतु उसके बाद उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया। जिसमें इस पैसे के अलावा उनके 84 हजार रुपये भी थे। उन्होंने इस बारे में बैंक प्रबंधन व साइबर पुलिस से भी संपर्क किया। परंतु उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा। वही एक चाय की दुकान चलाने वाले हेमराज ने बताया कि उसके एचडीएफसी बैंक के खाते में किसी ग्राहक के द्वारा मात्र 120 रुपये डाले गए। परंतु बैंक द्वारा उनका खाता लॉक कर दिया गया जिसमें उनके 36 हजार रुपए पड़े हैं। उन्होंने बताया कि वह भी कई बार बैंक के चक्कर काट चुके हैं, परंतु उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। इसी तरह पंकज, राजू चावला, रमन आदि ने बताया कि डिजिटल लेनदेन के बाद उनके खाते बैंक प्रबंधन द्वारा लॉक कर दिए गए। जिनमें उनके लाखों रुपए की पूंजी जमा है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार ने बताया कि जब वे बैंकों में कारण पूछने के लिए जाते हैं तो बैंक प्रबंधन ना तो उनसे ठीक ढंग से बात करते हैं और ना ही कुछ संतोषजनक जवाब देते हैं। वह केवल पुलिस द्वारा खाता बंद करने की सिफारिश किए जाने की बात कहते हैं। वही जब संबंध में दुकानदार द्वारा संबंधित राज्य के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो वे भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते। खाता लॉक होने के चलते दुकानदारों ने की डिजिटल पेमेंट बंद:- लगातार खातों के लॉक होने की शिकायत के चलते शहर के ज्यादातर दुकानदारों ने ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट लेना बंद कर दिया है। जिससे जहां ग्राहकों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयासों को भी धक्का लग रहा है। दुकानदार अंकुर, भारत भूषण, दिनेश, राजेंद्र आदि ने बताया कि ग्राहक लगातार उन पर डीजल पेमेंट के लिए दबाव डालते हैं। परंतु लगातार खातों के बंद होने के मामलों के चलते उन्हें हर समय डिजिटल पेमेंट के कारण खाता बंद होने का डर रहता है। ऐसे में उन्होंने डिजिटल पेमेंट से बिल्कुल किनारा कर लिया है।

Comments


Upcoming News