एवीटी ने बाइक सवार एक युवक को लाखों की हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर हथीन/माथुर : एवीटी स्टाफ हथीन के इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि स्टाफ के एएसआई हकीमुद्दीन टीम के साथ बराए क
राइम गस्त पड़ताल मठेपुर गांव के बस अड्डा पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुबारिक पुत्र अख्तर निवासी खेड़ला थाना नूंह नशीला पदार्थ हेरोइन चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करता है। जो आज भी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मठेपुर से हेरोइन चिट्टा लेकर गुरूग्राम कैनाल नहर की पटरी से होते हुए अपने गांव जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी कर उक्त युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस पार्टी को देख मोटरसाइकिल को मोड़कर वापिस भागने की कोशिश करने लगा तो वह मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया। जिसे पुलिस जवानों ने दौड़कर काबू किया। काबू किए युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम पता मुबारिक पुत्र अख्तर निवासी खेड़ला बताया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार मौके पर नोडल आफिसर डाक्टर शक्ति पाल जिला रोजगार अधिकारी पलवल को बुलाया गया। जिनकी मौजूदगी में काबू किए गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पोलीथीन में नशीला पदार्थ हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। जिसका इलैक्ट्रोनिक कांटे पर वजन किया गया तो हेरोइन चिट्टा का कुल वजन 59 . 20 ग्राम हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हथीन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
Comments