-आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन व 8 सिम बरामद हथीन/माथुर : निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार को सहायक उप-निरीक्षक गोपाल अपनी टीम के स
थ गस्त पर बीसरू मोड पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आकिल पुत्र तोफिक निवासी जमालगढ़ थाना पुन्हाना अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट पर ओल्ड कॉइन खरीदने के ऐड डालकर आमजन से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट पर चैटिंग करके उनको अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके डिलीवरी चार्ज, एडवांस रुपए के नाम पर सेक्स-चैट करके वीडियो वायरल करने के नाम पर अपने फर्जी फोन-पे व गूगल-पे अकाउंट में रुपये डलवाकर ऑनलाइन ठगी करता है और लोगों को नौकरी देने के नाम पर उनके कागजात लेकर उनका ऑनलाइन खाता खुलवाता है तथा केवाईसी करवाकर खाते को आगे पैसा कमाने के लिए साइबर अपराधियों को बेच देता है व आबिद हुसैन पुत्र इलियास खान निवासी लुहिंगा कला थाना पुन्हाना साइबर अपराधियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराता है। जो आज आबिद हुसैन उपरोक्त आकिल उपरोक्त को फर्जी सिम देने जमालगढ़ मोड पुन्हाना आया हुआ है यदि दबिश दी जाए तो ऑनलाइन साइबर की वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन और फर्जी सिम सहित दोनों काबू आ सकते हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों शख्सों को काबू किया। नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम आकिल व दूसरे ने अपना नाम आबिद हुसैन उपरोक्त बतलाया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जा से 3 मोबाईल फोन व 8 सिम बरामद हुई। पूछताछ व आरोपी आकिल के फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक पर फर्जी पहचान का उपयोग करके फेसबुक पर पुराने/प्राचीन सिक्के बेचने से संबंधित विज्ञापन पोस्ट करके भोले-भाले लोगों को लालच देकर अपने फर्जी बैंक खातों का उपयोग करके उनसे पैसे ठगने और आरोपी आबिद हुसैन द्वारा साइबर अपराधियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराना पाया गया। तीनों मोबाईल फोन व 8 सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया।
Comments