जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने शराब के ठेका पर गोली चलाने व मारपीट करने के आरोप में किया एक गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने शराब के ठेका पर गोली चलाने व मारपीट करने के आरोप में शीशपाल पुत्र रमेश प
ल वासी इन्द्र कॉलोनी थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु०) श्री सुभाषचंद्र ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री सुभाषचंद्र ने बताया कि दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को मुकेश कुमार पुत्र जय कुमार वासी गाँव मोहडी जागीर जिला करनाल ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह ,सुभाष वासी जोगना खेडा, मनीष व जोगिन्द्र कुमार पवन पहलवान के ठेका अंग्रेजी शराब के ठेके पर बतौर सैलमैंन नौकरी करते हैं। दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को वह चारो ठेका के अन्दर थे| एक कार गाँव सलारपुर की तरफ से आई और ठेका से थोडी आगे जाकर रुकी | उसके अन्दर से प्रदीप पुत्र बाबू राम कश्यप वासी गाँव आलमपुर ठेका की तरफ आया और ठेका के बाहर खड़े लड़के मेहर सिंह S/O सोमपाल वासी खेड़ी ब्राह्मण कुरुक्षेत्र जो कि ठेका के साथ बने आहाता पर नौकरी करता है| प्रदीप ने आते ही कई थप्पड मारे उसके बाद वह बाहर आने लगा तो प्रदीप ने अपनी पैन्ट में से एक असला निकालकर उसकी तरफ जान से मारने की नियत तान दिया| उसने फोरी अपना बचाव करते हुये उसके हाथ पर हाथ मारा| जिससे गोली उपर बने छज्जा पर जा लगी| प्रदीप ने उन्हें कहा कि पहलवान ठेकेदार को कह देना कि उसका बाप जेल से बाहर आ चुका है| अब वह उसे भी देख लेगा यह कहते हुए उनको व को गलियां देते हुये अपने असला सहित अपनी कार मे बैठ कर कुरुक्षेत्र की तरफ चले गये| ज्यादा धुंध होने के कारण वह गाड़ी का मार्का व नम्बर नोट नही कर सके| उसने इसकी सुचना अपने फोन से 100 नम्बर से दे दी थी । जिस पपर आरोपियों के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में हत्या का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने तथा असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक साहब सिंह को सौंपी गई| जाँच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई| दिनांक 3 जनवरी 2021 को उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह, हवलदार लखन सिंह व चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में अनाज मंडी कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी| पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि शराब के ठेके पर मारपीट करने का एक आरोपी इस समय चनारथल रोड पर मौजूद है| जिस सुचना पर पुलिस टीम ने मुखबर के इशारे पर एक लडके को काबू करके उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शीशपाल पुत्र रमेश पाल वासी इन्द्र कॉलोनी थानेसर बताया जिसको गिरफ्तार कर लिया| जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया|
Comments