तावडू 6 अक्टूबर (दिनेश कुमार): उपमंडल तावडू ब्लाक समिति सदस्य ने जिला उपायुक्त को दी गई शिकायत में बताया कि ब्लाक समिति की मिटिंग तय समय पर न होने के कारण गांव के विकास कार्य में बाधाएं आ रही हैं
यह जानकारी ब्लाक समिति चेयरमैन हसन खान ने दी। उन्होंने बताया कि उपमंडल तावडू में ब्लाक समिति सदस्यों की पहली मिटिंग गत 14 मार्च को हुई थी। इस मिटिंग में ग्रांट का वितरण कर दिया गया था। जिसका कार्य अभी तक शुरू नहीं किया हुआ। जबकि दूसरी ग्रांट को आए हुए लगभग 6 माह हो चुके हैं। बार-बार मिटिंग रद्द होने से सभी गांवों के विकास कार्यों में बाधा आ रही है। उन्होंने लिखित पत्र में दर्शाया कि दूसरी मिटिंग को जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि गांव के विकास कार्य आरंभ हो सकें।
Comments