साहून खांन नूंह नूंह : पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाते हुये प्रबंधक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आधा दर्जन डकैती, मारपीट, हत
्या का प्रयास व गौ-तस्करी की वारदातों में वांछित काफी समय से फरार व 4000 रुपये के ईनामी बदमाश निन्ना उर्फ निजाम निवासी जमालगढ को गिरफ्तार किया :- पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबंधक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर दबिश देकर शहर पुन्हाना से थाना नगर (राज0) व जिला नूंह के आधा दर्जन डकैती, मारपीट, हत्या का प्रयास व गौ-तस्करी की वारदातों में वांछित काफी समय से फरार व 4000 रुपये के ईनामी बदमाश निन्ना उर्फ निजाम निवासी जमालगढ को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है । प्रबंधक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार ने बतलाया कि दिनांक 02.01.2021 को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि थाना पुन्हाना के काफी मुकदमों में वांछित व थाना नगर (राज0) के एक मुकदमे में ईनामी बदमाश निन्ना उर्फ निजाम पुत्र समालु निवासी जमालगढ पंजाबी बारात घर के पास मौजूद है । जिस सूचना पर थाना पुन्हाना व CIA पुन्हाना की एक संयुक्त टीम गठित करके उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से बदमाश को काबू किया । गिरफ्तार किये गये बदमाश की पहचान निन्ना उर्फ निजाम पुत्र समालु निवासी जमालगढ के रुप में हुई । बदमाश को नियमानुसार मुकदमा नम्बर 104/2018 धारा 307 IPC थाना पुन्हाना व थाना पुन्हाना के अन्य दो मुकदमों में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । प्राथमिक पूछताछ में निन्ना उर्फ निजाम उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त थाना नगर (राज0) में डकैती की एक वारदात को अंजाम देना कबूल किया । जिस संबध में प्रबंधक थाना नगर (राज0) से पता करने पर मालूम हुआ की उपरोक्त बदमाश निन्ना उर्फ निजाम मुकदमा नम्बर 190/2013 धारा 395 IPC थाना नगर (राज0) में 4000 रुपये का ईनामी बदमाश है । बदमाश निन्ना उर्फ निजाम उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये हरियाणा व राजस्थान पुलिस को काफी समय से तालाश थी । बदमाश निन्ना उर्फ निजाम उपरोक्त की गिरफ्तारी की सूचना थाना नगर (राज0) पुलिस को दी गई है । दिनांक 03.01.2021 को नियमानुसार बदमाश निन्ना उर्फ निजाम उपरोक्त का कोरोना टेस्ट कराकर बदमाश निन्ना उर्फ निजाम उपरोक्त को माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत ने कोरोना रिपोर्ट आने उपंरात बदमाश को बंद जूडिशिय़ल जेल करने के आदेश किये
Comments