*रोहड़ाई में 10.43 करोड़ की लागत से नहर आधारित औद्योगिक वाटर वर्क्स व शुद्ध पानी के पंपिंग स्टेशन का होगा निर्माण : लक्ष्मण*

Khoji NCR
2023-10-06 11:27:31

रेवाड़ी ऑस्कर न्यूज लाइन, सुनीता गोयल* कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की ओर से विधानसभा तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष मजबूती से रखी गई मांगों पर करीब 10.43 करोड़ की लागत से बनने वाली कोसली म

ं नहर आधारित औद्योगिक वॉटर वक्र्स तथा शुद्ध पानी के पंपिंग स्टेशन के निर्माण को सरकार की ओर से अनुमति प्रदान कर दी गई है। इन पर जल्द ही कार्य प्रारंभ भी हो जाएगा। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि कोसली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वे लगातार विधानसभा में मांगों को उठाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल, विभिन्न मंत्रियों तथा संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें पूरा कराने में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से 10.43 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं को सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोसली विस क्षेत्र के गांव रोहड़ाई को वर्तमान में गांव रोझूवास से नहर आधारित योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रदान की जाती है। जिसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 52 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वाटर वक्र्स से गांव की दूरी को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। इसी के चलते गांव रोहड़ाई में 70 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गांव के भीतर एक स्वतंत्र नहर आधारित वाटर वक्र्स का निर्माण किया जाएगा। इसके पूरा होने से गांव रोहड़ाई के ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होने के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी होंगे। कोसली विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वयं संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निेर्दश भी दिए हैं।

Comments


Upcoming News