ओवरलोडिंग व वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसना होगी प्राथमिकता:- चौकी प्रभारी विनीत कुमार।

Khoji NCR
2023-10-05 11:20:08

पुन्हाना, कृष्ण आर्य क्षेत्र में किसी भी तरह की ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। उक्त बातें पुन्हाना सिटी चौकी के नवनियुक्त प्र

ारी विनीत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहीं। नवनियुक्त सिटी चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने चौकी का प्रभार संभालते ही ओवरलोडिंग व चोरी के वाहनों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज सिटी चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने दो दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों का चालान काटा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसके तहत दर्जन भर से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहन कर यात्रा करने व वाहन खड़ा करते समय साइड लॉक लगाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को पूरी तरह से अपराध मुक्त करना उनका लक्ष्य रहेगा। शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशाखोरी सहित अन्य अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। अपराधी तत्वों पर भी सख्ती अमल में लाई जायगी। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस के आंख, नाक, कान बने। पुलिस के दरवाजे उनकी सेवा में 24 घंटे खुले हैं। अगर उन्हें किसी भी अपराध के घटित होने का पता लगता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Comments


Upcoming News