*इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीडी गोयनका स्कूल अव्वल, आरपीएस धारुहेड़ा रहा द्वितीय*

Khoji NCR
2023-10-05 10:48:55

*खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* इटर स्कूल स्व. डा. साहिल मखीजा मेमोरियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बाईपास स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें आसपास के क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न स्क

ूलों के करीब 250 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जीडी गोयनका की टीम ने ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। शहर के वरिष्ठ दंत रोग चिकित्सक व पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी डा. मधुसूदन में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। धर्मशाला परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दंत रोग चिकित्सक डा. मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वे भी अपने बाल्यकाल में ताइक्वांडो के काफी बेहतर खिलाड़ी रहे हैं। जिसके चलते इस खेल के प्रति उनका काफी लगाव है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि जिन खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिली है, वे निराश नहीं हो तथा और कड़ी मेहनत कर अपने प्रदर्शन को सुधारे तथा आने वाले समय में होने वाली स्पर्धाओं में जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के सहयोग के लिए वे सदैव तैयार, उनसे जितनी भी मदद हो पाएगी, वे हमेशा खिलाडिय़ों के साथ रहेंगे। इस प्रतियोगिता में जीडी गोयनका की टीम ने ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि आरपीएस धारुहेड़ा की टीम ने दूसरा तथा जैन पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। मुख्य अतिथि डा. मधुसूदन शर्मा ने सभी विजेताओं को ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजकों की ओर ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच ललित मोहन, दीपक, दलीप कुमार तथा पवन कुमार समेत अनेक कोच तथा काफी संख्या में खिलाडी़ मौजूद थे।

Comments


Upcoming News