सुभाष कोहली। कालका। गूगा जाहर पीर की एक बैठक गांव सूरजपुर-रजीपुर माड़ी नंबर 3 में हुई। जिसका कारण बागड़ खोलने का मुद्दा रखा गया ओर कई भगतों ने इसमें हिस्सा लिया। रामपाल सोढी ने जानकारी देते ह
ए बताया कि इस सेवा समिति में बहुत से भगतजन दिन पर दिन जुड़ रहे हैं ओर बागड़ में धर्मशाला की नीव 1 मार्च 2021 को रखी जाएगी। इस मौके पर सेवा समिति के चेयरमैन सोमनाथ भगत टग्रा, उप चेयरमैन जगा भगत करणपुर, दयास सकेतड़ी, गुरदर्शन चरणीय, प्रदीप करनपुर, बिल्ला सिउड़ी एवं अन्य अहम भक्तों ने सेवा समिति में हिस्सा लिया ओर सेवा समिति द्वारा ओर कई निर्णय लिए गए। समिति की अगली मीटिंग हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर गांव कोटिया मंधाले में होगी। गूगा जाहर पीर सेवा समिति हर एक लड़की की 5100 रुपए की 18 साल के लिए एफडी करवाएगी जो कि 18 साल बाद 3 लाख रुपया गरीब लड़की की शादी के लिए काम आ सकेगा। रामपाल सोढी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कमेटी दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है।
Comments